WordPress Tutorial in Hindi - वर्डप्रेस सिखे हिंदी में


Advertisements


Wordpress एक ओपन सोर्स Content Management System (CMS) है. जो युजर को डायनामिक वेबसाईट और ब्लॉग बनाने देता है. वर्डप्रेस इंटरनेट की दुनिया में सबसे जादा popular blogging system है. Wordpress आपको वेबसाईट या ब्लॉग को अपडेट, कस्टमाईजिंग और उसे manage करणे के लिये उसके back-end CMS और components से मदत करती है. ये Wordpress tutorial in hindi आपको हिंदी में वर्डप्रेस को इस्तमाल करके website कैसे बनाये ये सिखायेगा. ये tutorial आपकी सुविधा के लिये अलग अलग sections में बाटा गया है. इस tutorial का हर section related topics और स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है. जिससे आपको wordpress admin screens के बारेमें जाणकारी मिलेगी.

Audience

ये tutorial उन लोगो के लिये है जिन्हे HTML और CSS का basic knowledge है और जो अभी वेबसाईट बनाना चाहते है. ये wordpress tutorial complete करणे के बाद आप अपने आपको expert level पर पहुचा हुआ पायेंगे जो वर्डप्रेस के मदत से blog and website developing करता है.

Prerequisites

हम हमारा tutorial start करणेसे पहले आपको सलाह देना चाहते है की अगर आपको HTML और CSS का बेसिक ज्ञान हासील करले. याफीर हमारा wordpress tutorial को सिखते सिखते भी ये ज्ञान हासील कर सकते है. अगर आपके पास ये ज्ञान पहालेसे है तो बहुत बढीया है.