WordPress - Overview in Hindi


Advertisements


Wordpress एक ओपन सोर्स Content Management System (CMS) है. जो युजर को डायनामिक वेबसाईट और ब्लॉग बनाने देता है. वर्डप्रेस इंटरनेट की दुनिया में सबसे जादा popular blogging system है. Wordpress आपको वेबसाईट या ब्लॉग को अपडेट, कस्टमाईजिंग और उसे manage करणे के लिये उसके back-end CMS और components से मदत करती है.

What is Content Management System (CMS)?

Content Management System (CMS) क्या होता है?

Content Management System (CMS) एक Software होता है जो टेक्स्ट, फोटो, म्युजिक, डॉक्युमेंट इत्यादी स्टोर करता है और वो अन्य लोगो के लिये वेबसाईट की रूप में सभी के लिये उपलब्ध करता है. ये आपके वेबसाईट के content को editing, publishing and modifying करणे में मदत करता है.
Wordpress की initially released date 27th May 2003 है. Matt Mullenweg और Mike Little ने इसे बनाया है. Wordpress के open source होणे की घोषणा October 2009 में की गयी.

Features

  • User Management : ये युजर की information मॅनेज करणे में मदत करता है जैसे युजर का रोल (subscriber, author, contributor, editor और administratior), नया युजर बनाना या पहले से मौजूद युजर को डिलीट करणा, पासवर्ड बदलना और युजर की जाणकारी अपडेट करणा इत्यादी. User manager का मुख्य कार्य Authentication होता है.
  • Media Management : ये टूल आपके मेडिया फाईल और फोल्डर को manage करता है. इसके मदत से आप आसानी आपके वेबसाईट के media files अपलोड, ऑर्गनायझ और मॅनेज कर सकते है.
  • Theme System : ये आपके साईट का view और functionality बदलने के लिये होता है. इसमे images, template files, stylesheet और custom pages शामिल होते है.
  • Extend with Plugins : आपको वर्डप्रेस में युज करणे के लिये बहुत सारे Plugins मिलेंगे जो युजर के चाहिये वैसा custom functions और features देंगे.
  • Search Engine Optimization : इस में आपको बहुत सारे टूल मिलेंगे जिसके मदत से आप वेबसाईट को Search engine optimization (SEO) के लिये अच्छी तरह बना पायेंगे.
  • Importers : ये आपको data importing के लिये मदत करेगा. इसकी मदत  से आप पोस्टस, पेजेस, कमेंटस और कस्टम फाईल import कर सकते हो.

Advantages

  • WordPress एक open source platform है और ये सभी के लिये मुफ्त में उपलब्ध है.
  • CSS files आप अपने जरुरत के जैसे बदल सकते है.
  • युजर के लिये बहुत सारे templates और plugins मुफ्त में उपलब्ध है. युजर अपने जरुरत के हिसाब से इसे customize भी कर सकते है.
  • WordPress में content edit करणा बहुत ही आसान है क्युकी इसमे WYSIWYG editor है. इसमे आप जैसा लिखेंगे वैसे ही वेबसाईट पर लिखा हुआ पाएंगे.
  • मेडिया फाईल आसानीसे और जलद अपलोड कर सकते है.
  • इसमे बहुत सारे SEO tools and plugins है जिससे आपकी वेबसाईट की on-site SEO आप आसानीसे कर सकते है.
  • यहा आप युजर को अलग अलग रोल दे सकते है जैसे Admin, editor, author याफीर contributor.

Disadvantages

  • कुछ plugins आपकी वेबसाईट को heavy to load and run कर सकते है.
  • WordPress की वेबसाईट में modifications करणे के लिये आपको PHP knowledge जरुरी है.
  • कभी कभी software update जरुरी होता है आपकी जिससे आपकी वेबसाईट browsers और devices में सही से दिखेंगे. Wordpress Version update करनेसे आप अपना डेटा खो सकते है तो सबसे पहले अपने वेबसाईट का backup copy करके ही वर्डप्रेस अपडेट करवाये.