WordPress - Installation in Hindi


Advertisements


System Requirements for WordPress

  • Database − MySQL 5.0 +
  • Web Server
    • WAMP (Windows)
    • LAMP (Linux)
    • XAMP (Multi-platform)
    • MAMP (Macintosh)
  • Operating System − Cross-platform
  • Browser Support − IE (Internet Explorer 8+), Firefox, Google chrome, Safari, Opera
  • PHP Compatibility − PHP 5.2+

WordPress Download - वर्डप्रेस डाऊनलोड

जब आप ये लिंक ओपन करेंगे https://wordpress.org/download/, तब आपको नीचे दिखायी गयी स्क्रीन दिखेगी. −


Create & Store Database

  • WordPress को MySQL की जरुरत होती है. तो नया database का user / password आप अपने सुविधा के अनुसार तय कर सकते है. (जैसे की User में आप "root" और पासवर्ड में "root" या अपने पसंद के अनुसार अपडेट करे.)
  • तो अब आप आगे बताये गये process अनुसार installation को आगे बढा सकते है.

Set Up Wizard

WordPress को आपके locally system में set up करणा बहुत ही आसान है. नीचे दिये गये तरीकेसे आप आसानीसे वर्डप्रेस लोकली इंस्तोल कर सकते है.

Step [ 1 ] - डाऊनलोड किये हुये वर्डप्रेस फोल्डर को extract करे और उसे आपके web server या फीर localhost पर upload करे.
Step [ 2 ] - आपका browser open करे और wordpress file path को navigate करे. अब आपको WordPress installer की पहली स्क्रीन दिखेगी जो नीचे दिखायी गयी है. हमारे केस में ये path कुछ इस तरह है localhost/<Your_wordpress_folder>.


आपके सुविधा के अनुसार WordPress के लिये language select करे और Continue पर क्लिक करे.
Step [ 3 ] - इस स्टेप में आप देख सकते है की आपको WordPress installation करणे के लिये कोण कोनसी information जरुरी है.

अभी Let's go! पर क्लिक करे.
Step [ 4 ] -